6 Apr 2024
Credit: BCCI/PTI/Getty/JIO
आईपीएल 2024 के 18वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया.
इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने चेन्नई के लिए उपयोगी बैटिंग की. जडेजा ने चार चौके की मदद से नाबाद 31 रन बनाए.
वैसे मुकाबले के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया, जब रवींद्र जडेजा 'ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड' आउट होने से बचे.
पूरा वाकया सीएसके की पारी के 19वें ओवर में हुआ. उस ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने चौथी गेंद यॉर्कर फेंकी, जिसे जडेजा ने सामने की ओर खेला.
भुवी ने देखा कि जडेजा क्रीज से बाहर हैं, ऐसे उन्होंने स्ट्राइकर एंड पर थ्रो किया. इसी बीच जडेजा थ्रो के रास्ते में आ गए. विकेटकीपर क्लासेन ने बताया कि जडेजा थ्रो की लाइन में आ गए हैं. लेकिन पैट कमिंस ने कोई अपील नहीं की.
अगर हैदराबाद के कप्तान कमिंस अपील करते तो शायद जडेजा को वापस पवेलियन लौटना पड़ता क्योंकि वह गेंद के रास्ते आ गए थे. यदि जडेजा गेंद की लाइन में नहीं आते तो बॉल विकेट्स पर लगती.
ICC के नियम 37.1 के मुताबिक एक बल्लेबाज को फील्डिंग में बाधा पहुंचाने के लिए आउट दिया जा सकता है. अंपायर को यदि लगता है कि बल्लेबाज जानबूझकर फील्डिंग में बाधा पहुंचा रहा है, तो वह उसे आउट दे सकता है.