25 May 2024
Credit: PTI/BCCI
एक बार की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 के फाइनल में नहीं पहुंच पाई.
क्वालिफायर-2 मैच में राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदाराबाद ने 36 रनों से हरा दिया.
इस मुकाबले में राजस्थान के लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल ने निराश किया और चार ओवर्स में 34 रन लुटाए.
चहल को एक भी विकेट नहीं मिल सका. अपने स्पेल के दौरान चहल ने तीन छक्के खाए.
चहल ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी बनाया. चहल आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
आईपीएल में चहल की गेंदों पर 224 छक्के लगे हैं. चहल ने अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला के 222 सिक्स के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.
बता दें कि युजवेंद्र चहल आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
33 साल के युजवेंद्र चहल ने 160 आईपीएल मैचों में 22.44 के एवरेज से 205 विकेट लिए हैं.