25 APR 2024
Credit: Getty, IPL, PTI
इंडियन प्रीमियर लीग में 24 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया.
मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए 224 रनों का स्कोर खड़ा किया था. ऋषभ पंत ने 43 गेंदों पर 88 तो अक्षर पटेल ने 43 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली.
वहीं गुजरात (GT) की टीम ने भी मुकाबले में कड़ी टक्कर दी, मैच आखिरी ओवर तक भी गया. GT 4 रनों से मैच हार गई.
अंतिम ओवर में गुजरात को जीत के लिए 19 रन चाहिए थे, पर राशिद खान मुकेश कुमार के ओवर में 14 रन बना पाए.
एकबारगी को लग रहा था कि गुजरात की टीम जीत जाएगी, पर राशिद खान आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने से चूक गए.
लेकिन गुजरात के रनचेज के दौरान जब पारी का 18वां ओवर चल रहा था, तो मुकेश कुमार के ओवर में एक अजीबोगरीब वाकया हुआ.
दरअसल, मुकेश कुमार ने ओवर की पांचवीं गेंद (नो बॉल घोषित की) राशिद खान को फेंकी, जो पिच से हटकर किनारे की ओर गिरी. यह बॉल वाइड बॉल के लिए तय मार्क से भी दूर थी.
इसके बाद फील्ड अंपायर्स ने विमर्श किया और इस गेंद को नो बॉल घोषित किया, जबकि शुरुआत में यह वाइड बॉल लग रही थी. क्योंकि यह गेंद पिच से भी बाहर गिरी थी.
लेकिन अंपायर्स ने बाद में इसे नो बॉल (No Ball) घोषित किया, क्योंकि यह बॉल पिच से एकदम बाहर जाकर लैंड हुई थी. बाद में राशिद को फ्री हिट मिला.