हमेशा सीरियस रहता है ये IPL क्रिकेटर! दूसरी वाइफ एक्ट्रेस से कम नहीं...

21 Apr 2024

Credit: Instagram/BCCI

वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर सुनील नरेन ने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. 

नरेन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में में 56 गेंदों पर 109 रनों की तूफानी पारी खेली थी.

35 साल के सुनील नरेन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. नरेन की वाइफ का नाम एंजेलिया सुचित है, जो पेशे से फैशन डिजायनर हैं.

नरेन-एंजेलिया साल 2020 से एक साथ हैं. एंजेलिया क्रिकेट मैचों के दौरान अपने पति को चीयर करने के लिए अक्सर स्टेडियम आती हैं. 

आईपीएल 2024 के लिए भी एंजेलिया भारत आई हैं. एंजेलिया ने शाहरुख खान के साथ तस्वीरें क्लिक करवाईं.

सुनील नरेन और एंजेलिया एक बेटे के माता-पिता हैं. फरवरी 2021 में दोनों के बेटे सिलास नरेन का जन्म हुआ था.

नरेन की पहली शादी साल 2013 में नंदिता कुमार से हुई, जो पेशे से नेल आर्टिस्ट थीं. दोनों का बाद में तलाक हो गया था.

फैन्स अक्सर कहते हैं कि सुनील नरेन काफी गंभीर रहते हैं. उनको हंसते हुए शायद ही देखा जाता है.