29 Mar 2024
Credit: Getty/BCCI/IPL
आईपीएल 2024 के 10वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर हुई है.
इस मुकाबले में उतरने के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर सुनील नरेन ने इतिहास रच दिया.
35 वर्षीय नरेन के टी20 करियर का यह 500वां मुकाबला रहा. सुनील नरेन 500 टी20 मैच खेलने वाले दुनिया के चौथे प्लेयर हैं.
नरेन से पहले कीरोन पोलार्ड (660), ड्वेन ब्रावो (573) और शोएब मलिक (542) ही ऐसी उपलब्धि हासिल कर पाए थे.
नरेन ने टी20 क्रिकेट में केकेआर के अलावा वेस्टइंडीज, अबू धाबी नाइट राइडर्स, केप कोबराज, कोमिला विक्टोरियंस, ढाका डायनामाइट्स, गुयाना अमेजन वॉरियर्स, लाहौर कलंदर्स, मेलबर्न रेनेगेड्स, ओवल इनविंसिबल्स, सरे, सिडनी सिक्सर्स, त्रिनबागो नाइट राइडर्स, त्रिनिदाद और टोबैगो और वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया है.
देखा जाए तो सुनील नरेन 500 टी20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले विशेषज्ञ स्पिनर भी हैं.
सुनील नरेन ने इस मैच से पहले तक 499 टी20 मैचों में 536 विकेट चटकाए. साथ ही 3736 रन भी बनाए.
सुनील नरेन ड्वेन ब्रावो (625) और राशिद खान (566) के बाद टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो सबसे ज्यादा टी20 मैच रोहित शर्मा (428) ने खेले हैं.