1 ओवर में 27 रन जड़ने वाले IPL ख‍िलाड़ी पर बहन ने लुटाया प्यार

6 APR 2024 

Credit: IPL,Getty, JIO, PTI

आईपीएल 2024 में सनराइर्ज हैदराबाद के अभ‍िषेक शर्मा का बल्ला जमकर गरज रहा है. वह अब तक 4 आईपीएल मैचों में 40.25 के एवरेज और 217.57 के स्ट्राइक रेट से 161 बना चुके हैं.

उन्होंने 5 अप्रैल को हुए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का धागा खोलकर रख दिया. अभ‍िषेक ने मुकेश चौधरी के एक ही ओवर में (4,6,6nb,6,4) कुल 27 रन जड़ दिए. 

धोनी की टीम इस ओवर के बाद संभल नहीं पाई, यह ओवर मैच का भी टर्न‍िंग प्वाइंट साब‍ित हुआ. नतीजतन चेन्नई सुपर किंग्स को हैदराबाद से 6 विकेट से हार मिली. जो उसकी लगातार दूसरी हार थी. 

अभ‍िषेक शर्मा, युवराज सिंह के शागिर्द हैं. युवराज ने अभ‍िषेक को ट्रेनिंग दी है. 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनने के बाद अभ‍िषेक ने युवराज को थैंक्स भी कहा. 

वहीं इस मैच को देखने के ल‍िए अभ‍िषेक की मां मंजू शर्मा और बहन कोमल शर्मा भी पहुंची. अभ‍िषेक ने मैच के बाद मिले अवॉर्ड्स के साथ बहन और मां के साथ फोटो भी क्ल‍िक करवाया.

वहीं कोमल ने मैच के बाद भाई अभ‍िषेक पर दुलार भी द‍िखाया. भाई-बहन की इस बॉन्ड‍िंग के कई फोटोज वायरल हो रहे है. 

वहीं एक फोटो में कोमल हैदराबाद टीम की मालक‍िन काव्या मारन के साथ भी नजर आईं. 

अभ‍िषेक इस आईपीएल सीजन का सबसे तेज अर्धशतक भी 16 गेंदों में जड़ चुके हैं. उन्होंने 27 मार्च 2024 को हुए मुकाबले में मुंबई इंडियंस के ख‍िलाफ यह कारनामा किया था. 

यह वही मैच था, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इत‍िहास का सबसे ज्यादा स्कोर 277 बनाया था. उस मैच में भी अभ‍िषेक 'प्लेयर ऑफ द मैच' थे.  

अपनी तेज तर्रार बल्लेबाजी के ल‍िए व‍िख्यात 23 साल के अभ‍िषेक शुभमन गिल के खास दोस्त हैं, वो अब तक 51 आईपीएल मैचों में 1054 रन बना चुके हैं और उनके नाम 9 विकेट भी हैं. 

उनको 2022 में हैदराबाद ने साढ़े 6 करोड़ रुपए की कीमत में अपनी टीम शामिल किया था. आईपीएल में उन्हें सबसे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने 2018 में 18 साल की उम्र में साइन किया था. 

अभ‍िषेक भारत की उस अंडर-19 टीम का हिस्सा थे, जिसने न्यूजीलैंड में वर्ल्ड कप फाइनल जीता था. 

अभ‍िषेक शर्मा हाल में विवादों में भी आए थे, जब सूरत में मॉडल तान‍िया सिंह की सुसाइड में उनका नाम सामने आया. 

अभ‍िषेक के कई फोटो तानिया स‍िंह के साथ थे. इसके बाद सूरत पुलिस ने उनको पूछताछ के लिए भी बुलाया था.