मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया है.
हार्दिक ने रोहित शर्मा की जगह ली है, जिन्होंने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांच आईपीएल खिताब जिताए.
हार्दिक के कप्तान बनने और रोहित की कप्तानी जाने के बाद स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का दिल टूट गया है.
सूर्यकुमार यादव ने अपने इंस्टाग्राम पर दिल टूटने वाली इमोजी शेयर की है. सूर्या का ये पोस्ट वायरल हो गया है.
सूर्यकुमार यादव आईपीएल में मुंबई के लिए ही खेलते हैं. ऐसे में शायद वो इस पूरे वाकये से खुश नहीं हैं.
सूर्यकुमार ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच हालिया टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी की थी.
उधर रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. जबकि हार्दिक पंड्या इंजरी के चलते अफ्रीकी टूर का हिस्सा नहीं हैं.