19 Apr 2024
Credit: BCCI/PTI/IPL
आईपीएल के 17वें सीजन का रोमांच अपने चरम पर है. इस सीजन में युवा खिलाड़ी तो दमदार प्रदर्शन कर ही रहे हैं. उम्रदराज खिलाड़ियों ने भी जलवा बिखेरा हुआ है.
आईपीएल 2024 के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी हैं. धोनी ने मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अब तक 59 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 236.00 रहा है.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में धोनी ने हार्दिक पंड्या के आखिरी ओवर में लगातार तीन छक्के जड़े. आज की तारीख में धोनी की उम्र 42 साल और 286 दिन है.
दिनेश कार्तिक आरसीबी के लिए फिनिशर की भूमिका बखूबी अदा कर रहे हैं. कार्तिक ने 205.45 की स्ट्राइक-रेट से 226 रन बनाए हैं. कार्तिक की उम्र 38 साल और 322 दिन है.
फाफ डु प्लेसिस ने भी फॉर्म में वापसी कर ली है. आरसीबी के कप्तान डु प्लेसिस ने सात मैचों में 154.66 की स्ट्राइक-रेट से 232 रन बनाए हैं. डुप्लेसिस की उम्र 39 साल और 280 दिन है.
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. धवन ने 30.40 के एवरेज से 152 रन बनाए हैं. धवन की उम्र 38 साल और 135 दिन है.
आर. अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए उपयोगी योगदान दिया है. अश्विन ने 53 रन बनाने के साथ ही एक विकेट लिया है. अश्विन की उम्र 37 साल और 214 दिन है.