24 Mar 2024
Credit: IPL, BCCI, Getty, JIO, Instagram
आईपीएल 2024 के चौथे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से हुआ.
इस मुकाबले में राजस्थान के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने घातक गेंदबाजी की और पावरप्ले में दो विकेट चटकाए.
पांचवें ओवर में बोल्ट की एक गेंद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल के हेलमेट पर जा लगी. राहुल ने फौरन अपना हेलमेट चेक करवाया.
केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी भी स्टैंड्स में मौजूद थीं. राहुल के हेलमेट पर बॉल लगने के बाद अथिया चिंतित दिखीं.
लखनऊ की प्लेइंग-11 में क्विंटन डिकॉक और निकोलस पूरन भी थे. इसके बावजूद केएल राहुल ने इस मैच में विकेटकीपिंग की.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने पिछले साल 23 जनवरी को शादी की थी.
केएल राहुल और अथिया की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस में एक प्राइवेट समारोह में हुई थी.