IPL इत‍िहास में पहली बार बना ये कीर्तिमान, तोड़फोड़ बल्लेबाजी के कारण बना ये रिकॉर्ड

8 May 2024 

Credit: Getty, IPL, BCCI

इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) के इस सीजन में 7 मई 2024 तक कुल 56 मैच खेले जा चुके हैं. 

खासकर बल्लेबाजी को लेकर इस बार आईपीएल में एक से बढ़कर एक धांसू रिकॉर्ड बने हैं. 

आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली और राजस्थान के मैच के दौरान बल्लेबाजी का एक पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया है.  

दरअसल, यह रिकॉर्ड था आईपीएल की दोनों पारियों में 200 प्लस स्कोर बनाने का, जो पिछले सीजन में कायम हुआ. 

आईपीएल के 2023 सीजन में 200 प्लस का स्कोर 12 बार दोनों ही पार‍ियों में बना था. जो अब इस सीजन में ही 13 बार हो चुका है. 

साल 2022 में ऐसा पांच बार हुआ था. 2008, 2010, 2018, 2020 में ऐसा 4 बार हुआ था. 2014, 2021 और में ऐसा तीन बार हुआ. 

वहीं 2017, 2019 के आईपीएल सीजन में ऐसा दो बार हुआ, वहीं 2011, 2012, 2016 में केवल एक बार ऐसा हुआ. 

इसके अलावा 2009, 2013, 2015 में ऐसा वाकया एक बार भी नहीं हुआ था. इस आईपीएल सीजन में गेंदबाजों की खूब धुनाई हो रही है. 

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 200 प्लस रन बनाने का रिकॉर्ड 32 बार चेन्नई सुपर किंग्स के नाम है. 

इसके बाद 200 प्लस का स्कोर बनाने के मामले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (28 बार), कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंड‍ियंस (25 बार) हैं.