3 APR 2024
Credit: BCCI, IPL, PTI, AP, AFP
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए खेल चुके शेन वॉटसन का एक बयान चर्चा में है.
वॉटसन ने स्पिनर युजवेंद्र चहल को रिलीज करने के फैसले के लिए बेंगलुरु फ्रेंचाइजी की आलोचना की है. वॉटसन ने कहा यह समझ से परे है कि आरसीबी ने उन्हें क्यों जाने दिया.
चहल को आईपीएल 2021 सीजन के बाद बेंगलुरु फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया था, इसके बाद वह राजस्थान की टीम से जुड़ गए थे.
तब से चहल राजस्थान रॉयल्स टीम का नियमित हिस्सा हैं. वह अपनी टीम के लिए विपक्ष की पार्टनरशिप ब्रेक करने वाले खिलाड़ी के तौर पर उभरे हैं.
वॉटसन ने कहा कहा- चहल ज्यादा रन नहीं बनाते हैं और वह सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को आउट करते हैं, राजस्थान उनको पाकर सौभाग्यशाली महसूस कर रहा होगा.
वॉटसन ने जियो सिनेमा पर चहल द्वारा लिए गए हार्दिक पंड्या के विकेट की भी चर्चा की. चहल ने यह विकेट बेहद कठिन समय में लिया था. वॉटसन ने कहा- मैं आज भी कहता हूं, RCB आपने चहल को बाहर क्यों किया.
युजवेंद्र चहल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए अपना जादू बिखेर रहे हैं, शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ रॉयल्स के लिए 3 विकेट लेकर उन्होंने टी20 में अपनी योग्यता साबित की.
चहल ने इस आईपीएल के 3 मैचों में 6 विकेट हासिल किए हैं. वहीं चहल आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं.
चहल ने 148 आईपीएल मैचों में 193 विकेट लिए हैं. वह सबसे ज्यादा आईपीएल विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. चहल आईपीएल में 200 विकेट भी पूरे कर सकते हैं.
दूसरे नंबर पर आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट डीजे ब्रावो (161 मैच 183 विकेट ) के हैं, वहीं तीसरे नंबर पर पीयूष चावला (184 मैच 181 विकेट) हैं.