कोहली-गंभीर के बीच दिखा 'याराना', IPL मैच में गले मिले, VIDEO

29 Mar 2024

Credit: JIO Cinema/BCCI/IPL/PTI

आईपीएल 2024 के 10वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर हुई.

इस मुकाबले के दौरान गौतम गंभीर और विराट कोहली भी आमने-सामने हुए. हालांकि इस दौरान दोनों के बीच बिल्कुल कड़वाहट देखने को नहीं मिली.

गंभीर ने कोहली को अर्धशतकीय पारी खेलने के लिए बधाई दी. साथ ही दोनों दिग्गज गले भी मिले. दोनों के बीच कुछ बातचीत भी हुई.

पूरा वाकया आरीसीबी की पारी में 16वें ओवर की समाप्ति के बाद हुआ. तब  स्ट्रैटेजिक टाइम आउट लिया गया था.

कोहली ने इस मैच में नाबाद 83 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और चार छक्के लगाए. 

गौरतलब है कि पिछले साल एक आईपीएल मैच के दौरान गंभीर और कोहली के बीच जमकर बहस हुई थी. तब गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर थे.

1 मई 2023 को आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए मुकाबले के दौरान सबसे पहले नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच झगड़ा हुआ था.

उस दौरान नवीन ने आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का हाथ झटका था. पूरे मामले में गौतम गंभीर की एंट्री हो गई थी और उनकी कोहली से बहस हुई थी.