'ऑस्कर दिया जाए', कोहली-गंभीर के गले मिलने पर गावस्कर का कमेंट VIRAL

30 Mar 2024

Credit: PTI/Gety/BCCI/IPL

आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मैच में गंभीर-कोहली छाए रहे.

आरसीबी की पारी में स्ट्रैटेजिक टाइम आउट के दौरान गंभीर ने कोहली से हाथ मिलाया और फिर उन्हें गले लगाया.

कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री भी इस वाकये से दंग रह गए. शास्त्री का मानना था कि उन्हें फेयरप्ले अवॉर्ड मिलना चाहिए.

हालांकि महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने एक कदम आगे बढ़कर कहा, 'केवल फेयरप्ले पुरस्कार ही नहीं, दोनों को ऑस्कर भी मिलना चाहिए.'

बता दें कि विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच आईपीएल 2023 के दौरान मैदान पर तीखी नोक-झोंक हुई थी. तब गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर थे.

मुकाबले की बात करें तो बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मैच में केकेआर ने आरसीबी को सात विकेट से हरा दिया.

हालांकि आरसीबी के लिए विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया. कोहली ने नाबाद 83 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और चार छक्के शामिल रहे.