कोहली IPL में बने सिक्सर किंग, गेल-डिविलियर्स भी पीछे छूटे

29 Mar 2024

Credit: BCCI/PTI/AP/Getty/IPL

आईपीएल 2024 में विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन जारी है. कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ नाबाद 83 रनों की पारी खेली.

कोहली ने अपनी पारी में 4 चौके और चार छक्के लगाए. कोहली ने इस पारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया.

कोहली अब आईपीएल में किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली आईपीएल के शुरुआती सीजन से आरसीबी का पार्ट हैं.

कोहली ने कैरेबियाई दिग्गज क्रिस गेल को पछाड़ दिया, जिन्होंने आरसीबी के लिए कुल 239 छक्के लगाए थे.

एबी डिविलियर्स इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने आरसीबी के लिए 238 छक्के लगाए थे.

IPL में किसी टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के: 241-विराट कोहली (RCB) 239- क्रिस गेल (RCB) 238- एबी डिविलियर्स (RCB) 223- कीरोन पोलार्ड (MI) 209- रोहित शर्मा (MI)

कोहली ने आरसीबी के लिए 240 IPL मैचों में 7444 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 241 छक्के और 658 चौके लगाए हैं. आईपीएल में कोहली के नाम 52 फिफ्टी और सात शतक दर्ज हैं.