26 Mar 2024
Credit: IPL/BCCI/JIO/PTI
आईपीएल 2024 के एक रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को चार विकेट से हरा दिया.
इस मुकाबले में आरसीबी की जीत के हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने 77 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली.
कोहली का टी20 क्रिकेट में ये 100वां फिफ्टी प्लस स्कोर रहा. वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं.
कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में जॉनी बेयरस्टो का कैच लेकर एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाया.
कोहली अब टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच (174) लेने वाले भारतीय फील्डर बन चुके हैं. कोहली ने सुरेश रैना को पछाड़ दिया, जिन्होंने 172 कैच लपके थे.
कोहली ने अब तक 378 टी20 मैच में 12092 रन बनाए हैं, जिसमें 92 अर्धशतक और आठ शतक शामिल रहे.
कोहली ने ये रन टी20 इंटरनेशनल (भारत), आरसीबी फ्रेंचाइजी और डोमेस्टिक टी20 को मिलाकर बनाए हैं.