31 Mar 2024
Credit: Instagram/Getty/BCCI/IPL/JIO
आईपीएल 2024 के मैच नंबर-10 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हरा दिया.
इस मैच में विराट कोहली ने नाबाद 83 रन बनाए. हालांकि उनकी यह पारी आरसीबी के काम नहीं आई.
मुकाबले की समाप्ति के बाद कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह को खास तोहफा दिया.
कोहली ने रिंकू सिंह को बल्ला गिफ्ट किया. रिंकू ने इससे जुड़ी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की.
रिंकू सिंह ने कैप्शन में लिखा, 'सलाह देने के लिए शुक्रिया भैया. साथ ही बैट देने के लिए भी...
मैच के दौरान कोहली-गंभीर के बीच 'याराना' देखने को मिला था. गंभीर ने कोहली को गले लगया था.
पिछले साल 1 मई को आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए मुकाबले के दौरान कोहली-गंभीर के बीच झगड़ा हुआ था. ऐसे में दोनों की दोस्ती देख फैन्स दंग रह गए.