IPL के बीच सीक्रेट डेट पर पहुंचे कोहली, बोले-ऐसा एक्सपीरियंस...

3 May 2024

Credit: Instagram/BCCI/PTI

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल के मौजूदा सीजन में आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

कोहली और अनुष्का हाल में ही में दूसरी बार पैरेंट्स बने थे. कोहली-अनुष्का ने बेटे का नाम अकाय रखा था. 

अनुष्का शर्मा ने 2 मई को अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस खास अवसर को सेलिब्रेट करने के लिए कोहली-अनुष्का बेंगलुरु में सीक्रेट डेट पर गए थे. 

विराट ने पत्नी अनुष्का के लिए एक इंटीमेट पार्टी भी रखी. कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अनुष्का के नाम वाली एक मेनू की तस्वीर साझा की. इसके कवर पर लिखा था, 'सेलिब्रेटिंग अनुष्का.'

कोहली ने लिखा, 'भोजन का ऐसा अद्भुत एक्सपीरियंस क लिए शेफ मनु चंद्रा को थैक्यू. यह हमारे जीवन के बेस्ट फूड एक्सपीरियंस में से एक रहा.'

कोहली-अनुष्का बेंगलुरु के हाई-स्केल रेस्तरां LUPA में पहुंचे थे. अनुष्का के जन्मदिन पर विराट ने अपने इंस्टाग्राम पर अनदेखी तस्वीरें शेयर की थीं. 

कोहली ने कैप्शन में लिखा था, 'अगर मैं तुम्हें न पाता तो मैं पूरी तरह से खो जाता. जन्मदिन मुबारक हो माय लव. तुम हमारे लिए दुनिया का प्रकाश हो.'

कोहली आईपीएल 2024 में अब तक 10 मैचों में कुल 500 रन बना चुके हैं. इसमें उनका स्ट्राइक रेट 147.49 का और एवरेज 71.43 का है.

कोहली का इंटरनेशनल कर‍ियर 113 टेस्ट, 8848 रन, 49.15 एवरेज, 55.56 SR 292 वनडे, 13848 रन, 58.67 एवरेज, 93.58 SR 117टी20, 4037 रन, 51.75 एवरेज, 138.15 SR 247 IPL, 7763 रन, 38.43 एवरेज, 131.02 SR