29 Apr 2024
Credit: BCCI/PTI
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच में 9 विकेट से धांसू जीत हासिल की.
मुकाबले में विराट कोहली ने नाबाद 70 रन बनाकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.
आरसीबी की पारी के दौरान विराट कोहली और गुजरात के कप्तान शुभमन गिल के बीच मीठी नोक-झोंक भी हुई.
इसका वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कोहली गिल को धक्का मारते दिख रहे. फिर दोनों के बीच बातचीत भी हुई. हालांकि ये सब मजाकिया लहजे में हुआ.
गुजरात टाइटन्स की पारी के दौरान भी विराट कोहली को गिल संग मस्ती करते देखा गया था.
कोहली का आईपीएल में रनचेज के दौरान ये 24वां 50 फिप्टी प्लस स्कोर रहा. कोहली अब रनचेज के दौरान सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने वाले भारतीय बन गए हैं.
विराट कोहली ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ लगातार चौथी बार 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली है.
विराट कोहली ने इस शानदार पारी के दौरान मौजूदा आईपीएल सीजन में 500 रन पूरे कर लिए.