'एक IPL, एक WPL...', वामिका-अकाय के सवाल पर भड़के कोहली

18 May 2024

Credit: Instagram/BCCI/PTI

विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में आरसीबी के लिए शानदार खेल दिखाया है. कोहली ने 14 मैचों में 64.36 के एवरेज से 708 रन बनाए.

आईपीएल के बीच कोहली का एक मजेदार इंटरव्यू वायरल हुआ है. इस इंटरव्यू में कोहली ने अपनी बिटिया वामिका के साथ-साथ बेटे अकाय को लेकर भी बातें कहीं.

इंटरव्यू ले रहे मिस्टर नैग्स (दानिश सैत) ने कोहली से पूछा कि पापू (बेबी) कैसा है. इस पर कोहली ने कहा, 'बच्चा अच्छा है, स्वस्थ है. सब कुछ ठीक है.'

दानिश सैत ने फिर मजाकिया लहजे में कहा कि एक आईपीएल और एक WPL के लिए. कोहली इस बात पर भड़क गए. 

कोहली ने कहा, 'क्या बोलता है यार ये.' फिर कोहली ने वामिका को लेकर कहा, 'मेरी बेटी ने यहां क्रिकेट बैठ उठाया है और उसने बल्ला घुमाने का आनंद लिया. मैं कुछ कह नहीं सकता, अंत में उसकी मर्जी होगी कि क्या करना है.'

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा हाल में दूसरे बच्चे के पैरेंट्स बने थे. कोहली और अनुष्का ने बेटे का नाम अकाय रखा. 

सोशल मीडिया पोस्ट में कोहली और अनुष्का ने बताया था कि अकाय का जन्म 15 फरवरी को हुआ. 

वहीं कोहली और अनुष्का की एक बेटी वाम‍िका है. जिसे यह स्टार कपल लाइमलाइट से दूर रखता है. कपल ने अपने दोनों ही बच्चों को मीड‍िया की नजरों से दूर रखा है.