काव्या मारन की टीम को बड़ा झटका... IPL से बाहर हुआ ये धुरंधर

31 Mar 2024

Credit: BCCI/IPL/Getty

सनराइजर्स हैदराबाद को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में बड़ा झटका लगा है.

श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसारंगा पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गए हैं. 

हसारंगा को बाएं एड़ी (Heel) में इंजरी हुई थी, जिससे वह पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं.

हसारंगा को आईपीएल 2024 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था.

हसारंगा आईपीएल के पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे. हसारंगा ने 26 आईपीएल मैचों में 35 विकेट लिए हैं.

श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एश्ले डी सिल्वा ने संडे टाइम्स से कहा, 'उनके एड़ी में सूजन है और वह इंजेक्शन लेकर खेल रहे हैं. वह विश्व कप से पहले इससे उबरना चाहते हैं. उन्होंने हमें आईपीएल छोड़ने के अपने फैसले के बारे में बताया है.'

26 साल के हसारंगा ने अब तक श्रीलंका के लिए 4 टेस्ट, 54 वनडे और 65 टी20 मुकाबले खेले हैं.

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ काव्या मारन हैं. काव्या हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं.