अगर बारिश से धुला RCB-CSK का मैच... तो कौन सी टीम करेगी क्वालिफाई?

18 May 2024

Credit: BCCI/PTI

आईपीएल 2024 के महामुकाबले में शनिवार (18 मई) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टक्कर होनी है.

चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले इस मैच पर मौसम की गाज गिरने की आशंका भी है. मौसम विभाग ने बेंगलुरु में बारिश की भविष्यवाणी की है. 

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर आरसीबी और सीएसके के बीच का यह मैच धुल जाता है तो क्या होगा.

अगर मैच बेनतीजा रहता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स 15 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. 

वहीं आरसीबी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. ऐसे में आरसीबी के फैन्स कतई नहीं चाहेंगे कि मैच धुले. 

मैच होने पर आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम 18 रन से या 11 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज करनी होगी. 

बेहतर नेट-रनरेट और अधिक अंक (13 अंक और 0.528 रनरेट) होने से चेन्नई का दावा मजबूत है. 

दूसरी ओर फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 12 अंक हैं और उसका नेट रनरेट 0.387 है.