16 May 2024
Credit: PTI/BCCI
आईपीएल 2024 का 66वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच होना निर्धारित था.
हालांकि इस मैच में बारिश ने खलल डाला. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मूसलाधार बारिश हुई.
बारिश लगातार जारी रही जिसके चलते मैच रद्द कर दिया गयाा. मैच धुलने के चलते दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला.
इसके चलते सनराइजर्स हैदराबाद 15 अंकों तक पहुंच गई और उसने प्लेऑफ के लिए भी क्वालिफाई कर लिया. वहीं दिल्ली प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई.
मैच धुलने के चलते चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का मुकाबला पूरी तरह नॉकआउट बन गया है.
आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उस मैच में कम से कम 18 रन या 18.1 ओवरों (दूसरी बैटिंग करने पर) में जीत हासिल करनी होगी.
अगर आरसीबी की जीत का अंतर इससे कम होता है तो सीएसके प्लेऑफ में पहुंच जाएगी.