8 Apr 2024
Credit: BCCI/PTI/Getty
आईपीएल 2024 के 21वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटन्स पर 33 रनों से जीत दर्ज की.
इस मुकाबले के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव पर निगाहें थीं.
मयंक ने एक ओवर जरूर फेंका, लेकिन उसके बाद वह मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर चले गए.
मयंक ने अपने इस ओवर में 13 रन दिए. हालांकि इस दौरान वह केवल दो मौके पर 140 KMPH से ज्यादा की रफ्तार से बॉल डाल पाए.
मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वह दिल्ली के लिए पिछले रणजी ट्रॉफी सीजन के दौरान भी बेंच पर ही बैठे रहे.
मयंक अपने करियर में टखने और हैमस्ट्रिंग की चोटों से जूझते रहे थे. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ इस सत्र में अपना आईपीएल डेब्यू किया था.
मयंक ने 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर तुरंत प्रभावित किया. आरसीबी के खिलाफ अपने दूसरे आईपीएल मैच में इस गेंदबाज ने 14 रन देकर तीन विकेट झटके थे.
इस दौरान उन्होंने 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से इस आईपीएल की सबसे तेज गेंद फेंकी थी. मयंक ने अभी तक दो आईपीएल मैचों में छह विकेट चटकाए हैं.