18 May 2024
Credit: BCCI/PTI
आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी खराब रहा और वह आखिरी पायदान पर रही.
मुंबई इंडियंस को अपने आखिरी मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
लखनऊ के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा ने 68 रनों की तूफानी पारी खेली, हालांकि वह मुंबई को जीत नहीं दिला पाए.
मुकाबले के बाद रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की सह-मालकिन नीता अंबानी के साथ बातचीत करते नजर आए.
इस बातचीत को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कुछ फैन्स का मानना है कि दोनों मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन को लेकर चर्चा कर रहे थे.
वहीं कुछ फैन्स ये भी अनुमान लगा रहे हैं कि शायद नीता अंबानी रोहित शर्मा को अगले सीजन में भी मुंबई की ओर से खेलने के लिए मना रही थीं.
हाल ही में रोहित शर्मा और कोलकाता नाइट राइडर्स के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर के बीच हुई बातचीत का वीडियो खूब वायरल हुआ था.
इस वीडियो के सामने आने के बाद अटकलें लगने लगीं कि रोहित अगले सीजन में मुंबई का साथ छोड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़ेंगे.