22 Mar 2024
Credit: IPL/Getty/BCCI
आईपीएल 2024 22 मार्च से शुरू हो रहा है. इस बार आईपीएल का ओपनिंग मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा.
आईपीएल 2024 का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर नहीं होगा. साथ ही सोनी लिव पर भी इसकी स्ट्रीमिंग नहीं होगी.
आईपीएल 2024 के सभी मुकाबलों का टीवी पर सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क करेगा.
वहीं मोबाइल और डेस्कटॉप यूजर्स जियो सिनेमा के जरिए मुकाबलों का आनंद ले पाएंगे. जियो सिनेमा पर स्ट्रीमिंग फ्री होगी.
जियो और स्टार स्पोर्स नेटवर्क दोनों पर स्थानीय भाषाओं में भी कमेंट्री होगी. आईपीएल 2024 में शाम के मुकाबले भारतीय समयानुसार 7.30 बजे से, जबकि दोपहर के मैच 3.30 बजे से खेले जाएंगे.
हालांकि आईपीएल का उद्घाटन मैच रात आठ बजे से शुरू होगा. उससे पहले ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी.
आईपीएल 2024 में अभी शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल ही जारी किया गया है. शुरुआती 17 दिनों की अवधि के दौरान 21 मैच होंगे.