...जब संजीव गोयनका ने छीनी धोनी से कप्तानी, तो फूटा था साक्षी का गुस्सा

9 May 2024

Credit: PTI/BCCI/Getty

लखनऊ सुपर जायंट्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल मैच में 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी. 

इस मुकाबले के बाद LSG के कप्तान केएल राहुल और टीम के माल‍िक संजीव गोयनका के बीच तीखी बातचीत हुई.

क्रिकेट की दुनिया में संजीव गोयनका कोई नया नाम नहीं हैं. संजीव गोयनका लखनऊ से पहले राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के भी मालिक रह चुके हैं. 

राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की टीम 2016 और 2017 के सीजन में आईपीएल का हिस्सा थी. तब संजीव गोयनका ने धोनी के साथ बुरा बर्ताव किया था.

दरअसल महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आईपीएल 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की टीम आखिरी से दूसरे पायदान पर रही थी.

इसके बाद 2017 के आईपीएल सीजन में धोनी की जगह स्टीव स्मिथ को राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स का कप्तान बना दिया गया.

जब स्मिथ ने मुंबई के खिलाफ 6 अप्रैल 2017 को हुए मैच में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स को जीत दिलाई, तो संजीव गोयनका के भाई हर्ष गोयनका ने धोनी पर निशाना साधा.

हर्ष ने ट्वीट किया था, 'स्मिथ ने साबित कर दिया कि जंगल का राजा कौन है. धोनी को पूरी तरह कमतर साबित कर दिया. कप्तान जैसी पारी. उन्हें कप्तान नियुक्त करना बढ़िया कदम है.'

इसके बाद धोनी के सपोर्ट में उनकी वाइफ साक्षी खड़ी हो गई थीं. साक्षी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके हर्ष गोयनका की क्लास लगा दी.

साक्षी ने पोस्ट किया था, 'जब एक पक्षी जिंदा होता है, तो वह चींटियों को खाता है. जब पक्षी मर जाता है तो चींटियां उसे खा जाती हैं. समय और परिस्थितियां कभी भी बदल सकती हैं. जीवन में किसी का अपमान न करें और न ही उसे ठेस पहुंचाएं.'

पोस्ट में आगे लिखा था, 'आज आप शक्तिशाली हो सकते हैं. लेकिन याद रखें, समय आपसे अधिक बलवान है. एक पेड़ से लाखों माचिस की तीलियां बनती हैं, लेकिन दस लाख पेड़ों को जलाने के लिए केवल एक माचिस की जरूरत होती है. इसलिए अच्छे बनो और अच्छा करो.'