ये IPL क्रिकेटर है इनकम टैक्स ऑफिसर, कोहली से है ये कनेक्शन

05 Apr 2024

Credit: Getty/Social Media

विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने साल 2008 में अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता था.

मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को DLS नियम के तहत 12 रनों से हराया था.

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अजितेश अर्गल भी उस वर्ल्ड कप में विजेता टीम का हिस्सा थे. अजितेश ने फाइनल मैच में दो विकेट लिए थे और वह 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुने गए थे. 

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2008 के बाद अजितेश को किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) ने अपनी टीम में शामिल किया था. हालांकि वह एक भी मैच नहीं खेल पाए.

अजितेश अर्गल का क्रिकेटिंग करियर रफ्तार नहीं पकड़ पाया और वह भारत की सीनियर टीम के लिए भी कभी नहीं खेल पाए.

35 साल के अजितेश ने काफी समय पहले क्रिकेट छोड़ दिया. अजितेश का आखिरी फर्स्ट क्लास मैच साल 2015 में मध्य प्रदेश के खिलाफ था.

भोपाल में जन्मे अर्गल ने घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा का प्रतिनिधित्व किया था. अर्गल ने 10 फर्स्ट क्लास, 6 टी20 और तीन लिस्ट मैच खेलकर कुल 29 विकेट लिए.

अजितेश इनकम टैक्स ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं. पिछले साल उन्होंने अंपायरिंग का एग्जाम भी पास किया था.