कौन हैं आशुतोष शर्मा, जिन्होंने लूटी महफिल, तोड़ चुके युवी का रिकॉर्ड

05  Apr 2024

Credit: BCCI/PTI/PBKS/JIO

आईपीएल 2024 के एक रोमाचंक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को 3 विकेट से हरा दिया.

पंजाब किंग्स की जीत में आशुतोष शर्मा की अहम भूमिका रही, जो अपना डेब्यू मैच खेल रहे थे.

'इम्पैक्ट प्लेयर' आशुतोष ने तीन चौके और एक सिक्स की मदद से 17 गेंदों पर 31 रन बनाए.

आशुतोष और शशांक सिंह के बीच सातवें विकेट के लिए 22 गेंदों पर 43 रनों की साझेदारी हुई, जिसने मैच पलट दिया.

आशुतोष विस्फोटक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. आशुतोष टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पिछले सीजन में आशुतोष ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 11 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया था.

आशुतोष ने युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया था, जिन्होंने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 11 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी थी.

आशुतोष मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के रहने वाले हैं. आशुतोष फिलहाल रेलवे के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. 

रेलवे से पहले वह अपने राज्य के लिए खेलते थे. 25 साल के आशुतोष शर्मा ने अब 4 फर्स्ट क्लास, 7 लिस्ट-ए और 16 टी20 मुकाबले खेले हैं.

आशुतोष शर्मा ने फर्स्ट क्लास मैचों में 268, लिस्ट-ए में 56 और टी20 मैचो में 450 रन बनाए हैं.

आशुतोष शर्मा को आईपीएल 2024 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा था.