सुहाना-आर्यन नहीं... IPL में इस महिला के साथ दिख रहे शाहरुख

6 Apr 2024

Credit: BCCI/IPL/Instagram/PTI

शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2024 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है.

केकेआर ने शुरुआती तीन मैचों में जीत हासिल की है. टीम को चीयर करने शाहरुख हर मैच में पहुंच रहे हैं.

शाहरुख खान के साथ उनकी मैनेजर पूजा ददलानी भी KKR को चीयर करती दिख रही हैं. हालांकि सुहाना खान और आर्यन खान को इस बार आईपीएल में अब तक स्पॉट नहीं किया गया है.

पूजा ददलानी ने शाहरुख की तरह ही मास कम्युनिकेशन का कोर्स किया हुआ है. पूजा ने साल 2012 में शाहरुख खान के साथ काम करना शुरू किया था और अब तक साथ काम कर रहे हैं.

पूजा ददलानी शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, कोलकाता नाइट राइडर्स टीम और उनके अन्य बिजनेस वेंचर को मैनेज करती हैं.

पूजा शाहरुख की मैनेजर होने के साथ ही उनकी सबसे करीबी दोस्तों में से एक भी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह सालाना 7-8 करोड़ रुपये कमाती हैं.

उनके पास बांद्रा में एक आलीशान घर भी है. इसका इंटीरियर डिजाइन गौरी खान ने किया था. पूजा मुंबई की सड़कों पर आलीशान नीली मर्सिडीज दौड़ाती नजर आ जाती हैं.

पूजा ददलानी के पति का नाम है हितेश गुर्नानी है, जो कि एक बिजनेसमैन हैं.

दोनों की शादी साल 2008 में हुई थी. पूजा और हितेश की एक बिटिया भी है, जिसका नाम रेना है.