IPL प्लेऑफ में पहुंचेगी MI? हार्द‍िक पंड्या का 'अजीबोगरीब' जवाब

7 MAY 2024 

Credit: PTI, Getty, IPL

मुंबई इंड‍ियंस ने 6 मई को वानखेड़े स्टेडियम में हुए आईपीएल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया. 

मुंबई की टीम 12 IPL मैचों में 4  जीत चुकी है, वहीं उसे 8 मैचों में हार मिली है. अब यह टीम प्वाइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर है. 

इस मैच के बाद मुंबई इंड‍ियंस टीम के कप्तान हार्द‍िक पंड्या से उनके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना पूछी गई. 

इस पर हार्द‍िक ने कहा- मुझे नहीं पता कि हमें किस मैथमैट‍िकल स‍िचुएशन से गुजरना होगा, लेकिन हम आज (सनराइजर्स के ख‍िलाफ) जिस तरह से खेले, उससे मैं खुश हूं.

हार्द‍िक ने इस दौरान शतकीय पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की. हार्द‍िक बोले- मैं लकी हूं कि वह मेरी टीम में हैं, उम्मीद है कि ऐसी और भी पारियां देखने को मिलेंगी. 

बहरहाल, वानखेड़े स्टेडियम में हुए  मैच में मुंबई ने एक समय 31 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद सूर्यकुमार यादव (102) और तिलक वर्मा (32) ने शानदार बल्लेबाजी की. 

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद टीम ने 8 विकेट गंवाकर 173 रन बनाए. टीम के लिए ओपनर ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों पर सबसे ज्यादा 48 रनों की पारी खेली. 

इस मैच में हार्दिक पंड्या और स्पिनर पीयूष चावला ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट झटके. वहीं जसप्रीत बुमराह और अंशुल कम्बोज ने 1-1 विकेट ल‍िया.