14 May 2024
Credit: BCCI/JIO/PTI/Getty
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में शानदार वापसी की है.
आरसीबी ने लगातार पांच मैच जीत लिए हैं और उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम हैं.
आरसीबी के इस कमबैक में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल की अहम भूमिका रही है.
यश दयाल ने नाजुक मौकों पर टीम को सफलताएं दिलाई हैं और उनकी इकोनॉमी रेट भी शानदार रही है.
26 साल के यश दयाल ने आईपीएल 2024 में अब तक 12 मैचों में 8.80 की इकोनॉमी रेट से 13 विकेट लिए हैं. इस दौरान दयाल का एवरेज 29.23 और स्ट्राइक रेट 19.92 रहा है.
दयाल पिछले सीजन में गुजरात टाइटन्स (GT) का पार्ट थे. तब उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था.
आईपीएल 2023 में दयाल ने 5 मैचों में 11.79 की इकोनॉमी रेट से सिर्फ दो विकेट लिए थे. उसके बाद गुजरात ने उन्हें रिलीज कर दिया था.
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में तो रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में यश दयाल को लगातार पांच छक्के लगाए थे.
यश दयाल प्रयागराज के रहने वाले हैं. दयाल ने अब तक 23 फर्स्ट क्लास, 20 लिस्ट-ए और 54 टी20 मैच खेलकर 155 विकेट लिए हैं.