21 MARCH 2024
Credit: IPL, AFP, PTI, GETTY
इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में सबसे ज्यादा उम्र के क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी हैं, जिनकी उम्र आईपीएल 2024 शुरू होने के एक दिन पहले (21 मार्च) 42 साल 258 दिन है.
इस आईपीएल में युवा तुर्क यानी यंग ब्रिगेड का जलवा भी देखने को मिलेगा. ऐसे ही 5 यंग खिलाड़ियों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. इनमें कई की उम्र तो 18 साल से भी कम है. इन सभी की उम्र में 21 मार्च के हिसाब से आपको बताने जा रहे हैं.
वैसे आईपीएल इतिहास के पन्ने हमने पलटे तो सामने आया सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी प्रयास रे बर्मन हैं.
प्रयास ने 31 मार्च 2019 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ डेब्यू किया. हालांकि इस मैच में प्रयास 4 ओवर के कोटे में 56 रन लुटा बैठे थे.
उस मैच को खेलते हुए तब बर्मन की उम्र 16 साल और 157 दिन थी. बर्मन को उसके बाद कभी भी कोई आईपीएल मैच खेलने को नहीं मिला. बर्मन घरेलू क्रिकेट में बंगाल की टीम से खेलते हैं.
मुंबई की टीम ने 20 मार्च को ही दिलशान मदुशंका की जगह क्वेना मफाका शामिल हुए हैं. मफाका ने हाल ही में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 9 मैचों में 21 विकेट लिए थे.
वो इस बार आईपीएल नीलामी में शामिल हुए थे, लेकिन उन्हें किसी ने नहीं खरीदा था, लेकिन अब वो मुंबई टीम में शामिल हो गए हैं. मफाका की उम्र 17 साल 348 दिन है.
आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स 20 लाख रुपए की कीमत में ऑलराउंडर अर्शिन कुलकर्णी को शामिल किया है. अर्शिन की उम्र 19 साल 35 दिन है. अर्शिन इस साल अंडर 19 खेलने वाली टीम में शामिल थे.
वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स ने अंगकृष रघुवंशी को इस आईपीएल सीजन में अपनी टीम शामिल किया है. अंगकृष रघुवंशी की उम्र 18 साल 290 दिन है.
रघुवंशी की मां मलिका ने बास्केटबॉल में भारत का प्रतिनिधित्व किया, वहीं पिता अवनीश ने टेनिस में देश का नाम रोशन किया.
दुबई में आईपीएल ऑक्शन के दौरान स्वास्तिक चिकारा को दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख रुपए की कीमत में शामिल किया. यूपी के गाजियाबाद में जन्मे चिकारा की उम्र 18 साल 353 दिन है.
चेन्नई की टीम ने शाइक रशीद (Shaik Rasheed) खेलते दिखेंगे. वो आईपीएल 2023 में भी टीम में शामिल थे, तब उनको एक भी मैच खेलने को नहीं मिला था. वर्तमान में उनकी उम्र 19 साल 179 दिन है.
धोनी की टीम ने इस साल अंडर 19 खेलने वाले खिलाड़ी अरावली अवनीश को शामिल किया है. जो विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. अवनीश की आज के हिसाब से उम्र 18 साल 293 दिन है.
आईपीएल में डेब्यू करने वाले युवा खिलाड़ी 16 साल 157 दिन - प्रयास रे बर्मन (भारत) , 2019 17 साल 11 दिन - मुजीब उर रहमान (जादरान) (अफगानिस्तान) , 2018 17 साल 177 दिन - सरफराज खान (भारत) , 2015
17 साल 179 दिन - प्रदीप सांगवान (भारत) , 2008 17 साल 199 दिन - वॉशिंगटन सुंदर (भारत) , 2017