10 APR 2024
Credit: Instagram
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वह हाल में 'झलक दिखला जा' शो में नजर आई थीं.
अब धनश्री टोनी कक्कर के साथ एक वीडियो सॉन्ग में दिख रही हैं. इस गाने को टोनी और नेहा कक्कर ने गाया है. यह सॉन्ग यूट्यब पर 5 अप्रैल को अपलोड हुआ था.
कमसिन कली... नाम के इस इस गाने के प्रमोशन के लिए धनश्री ने एक वीडियो रील भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की. साथ ही फैन्स से इस सॉन्ग पर रील बनाने का अनुरोध किया.
वैसे यह पहली बार नहीं है जब धनश्री किसी वीडियो सॉन्ग में नजर आई हों, वह इससे पहले अपारशक्ति खुराना, गुरु रंधावा, जस्सी गिल के साथ वीडियो सॉन्ग में दिख चुकी हैं.
धनश्री के इंस्टाग्राम पर ही करीब 61 लाख फॉलोअर्स हैं. वह सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर भी खूब पॉपुलर हैं.
चहल की वाइफ धनश्री पेशे से कोरियोग्राफर हैं. वह कई एलबम में नजर आ चुकी हैं. उनके डांस के वीडियोज चंद घंटों में वायरल हो जाते हैं.
वहीं धनश्री के पति युजवेंद्र चहल इस समय आईपीएल 2024 में बिजी हैं. वह राजस्थान रॉयल्स के लिए 4 मैचों में 8 विकेट झटक चुके हैं. इसमें 10 अप्रैल के मैच के आंकड़े शामिल नहीं हैं.
युजवेंद्र चहल और धनश्री की शादी 22 दिसंबर 2020 को हुई थी. दोनों ही लोग सोशल मीडिया पर भी अक्सर कई फनी रील भी शेयर करते हैं.