21 MAR 2025
दुनिया की सबसे बड़ी T20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आगाज शनिवार (22 मार्च) को होगा.
Credit: AP, PTI, Getty, IPL
22 मार्च को पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा.
हर बार की तरह इस बार भी युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ उन खिलाड़ियों पर भी चर्चा हो रही है, जिनकी उम्र ज्यादा है.
आइए आपको बताते हैं आईपीएल 2025 में खेलने वाले पांच सबसे उम्रदराज क्रिकेटर्स के बारे में, जो अपने क्रिकेट करियर के अंतिम मोड़ पर हैं.
महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2019 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला. उससे अगले साल 15 अगस्त को उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. उसके बाद से वो सिर्फ आईपीएल में खेलते नजर आते हैं.
धोनी अब 43 साल के हो चुके हैं, वह पांच बार IPL ट्रॉफी को अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को जिता चुके हैं.
वैसे तो कई सीजन से यह कयास लगाए जाते रहे हैं कि धोनी आईपीएल से रिटायरमेंट लेकिन पिछले सीजन में उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंप दी थी.
और उसके बाद यह कयास लग रहा है कि यह उनका आखिरी सीजन हो सकता है. लेकिन यह धोनी है, उनकी जिस तरह की फिटनेस है, वो आगे आने वाले सीजन भी खेल सकते हैं.
वहीं 40 साल के फाफ डु प्लेसिस इस बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम में हैं. एक खिलाड़ी के तौर पर डु प्लेसिस ने चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए बहुत कमाल का खेले हैं.
रविचंद्रन अश्विन इस बार चेन्नई सुपर किंग्स टीम में हैं. 38 साल के अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. पर वो फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहेंगे. अश्विन पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे.
टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा 37 साल के हो चुके हैं. रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है.
आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस ने कप्तानी हार्दिक पंड्या को सौंपी, उसके बाद से रोहित एक खिलाड़ी के तौर पर टीम के लिए खेल रहे हैं.
आईपीएल 2025 में 37 साल के मोईन अली भी कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. इससे पूर्व वो लंबे अर्से तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे थे.
वैसे इस आईपीएल के ओवरऑल सीजन में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी बन सकते हैं, उनकी उम्र महज 13 साल है.
राजस्थान ने वैभव सूर्यवंशी को 1.10 करोड़ रुपए की कीमत में अपनी टीम में शामिल किया था. अगर उनको खेलने का मौका मिलता है, तो वह सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन जाएंगे.