'12वीं फेल' के डायरेक्टर का बेटा भी IPL नीलामी में... इतना है बेस प्राइस

12 NOV 2024

Credit: Instagram/PTI/Getty

इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने खुद को रज‍िस्टर्ड करवाया है. 

इस बार आईपीएल का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होना है. 

मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में अग्नि चोपड़ा का भी नाम शामिल है.

अग्नि चोपड़ा ने 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर बैटर कैटेगरी में खुद को रजिस्टर करवाया है.

अग्नि फिल्म निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा के बेटे हैं. विधु विनोद चोपड़ा की मूवी '12वीं फेल' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था.

कम बजट में बनी इस बॉलीवुड फिल्म ने  60 करोड़ रुपये से ज्यादा का नेट कलेक्शन किया था.

अग्नि रणजी ट्रॉफी में मिजोरम के लिए कमाल कर रहे हैं. अग्नि मौजूदा रणजी सीजन में दो दोहरे शतक के अलावा एक शतक जड़ चुके हैं.

अग्नि का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एवरेज 92.11 का है. अग्नि ने 10 फर्स्ट क्लास मैचों में 1658 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 5 अर्धशतक शामिल रहे.

बाएं हाथ के बल्लेबाज अग्नि ने जूनियर लेवल पर मुंबई के लिए क्रिकेट खेला. बाद में वह बेहतर अवसर पाने की उम्मीद में मिजोरम के लिए खेलने का फैसला किया.

अग्नि का जन्म 4 नवंबर 1998 को संयुक्त राज्य अमेरिका के मिशिगन में हुआ था. अग्नि अब तक 10 फर्स्ट क्लास, 7 टी20 और 7 लिस्ट-ए मैच खेल चुके हैं.