10 NOV 2024
Credit: IPL/Getty/BCCI
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला गया.
9 नवंबर (शनिवार) को खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने मेजबान वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हरा दिया.
मुकाबले में इंग्लैंड को जीत के लिए 183 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 19 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.
इंग्लैंड की जीत के हीरो फिल साल्ट रहे, जिन्होंने 54 गेंदों पर नाबाद 103 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 6 छक्के लगाए.
साल्ट के टी20 इंटरनेशनल करियर का यह तीसरा शतक रहा. खास बात यह है कि उनके तीनों शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ आए हैं.
विकेटकीपर बल्लेबाज साल्ट ने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का प्रतिनिधित्व किया था.
साल्ट ने आईपीएल 2024 में कुल 12 मैचों में 182.01 की स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए थे, जिसमें चार अर्धशतक शामिल रहे.
हालांकि इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद साल्ट को केकेआर ने रिटेन नहीं किया. अब साल्ट आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन में उतरेंगे.
साल्ट को केकेआर RTM (राइट टू मैच) कार्ड के जरिए टीम में नहीं ले सकती है क्योंकि वो पहले ही छह खिलाड़ियों को रिटेन कर चुकी है.
यानी फिल साल्ट को निकालकर शाहरुख खान की KKR ने शायद बड़ी गलती कर दी है. आईपीएल का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होना है.
साल्ट ने आईपीएल 2025 के लिए अपना बेस्ट प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है. ऑक्शन में साल्ट कई टीमों के रडार पर रहेंगे.