धोनी की टीम का नेट बॉलर बना ये अनजान क्रिकेटर, जानें नेट बॉलर को कितनी मिलती है फीस?

23 Mar 2025

Credit: BCCI/IPL/CSK

आईपीएल 2025 में महेंद्र सिंह धोनी पर सबकी निगाहें रहने वाली हैं. धोनी एक बार फिर से इस लीग में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं.

आईपीएल 2025 के लिए धोनी समेत चेन्नई सुपर किंग्स के सभी खिलाड़ी जमकर पसीना बना रहे हैं. सीएसके के ट्रेनिंग कैम्प में मोहम्मद इजहार भी शामिल हुए हैं. 

मोहम्मद इजहार नेट बॉलर के तौर पर सीएसके के साथ जुड़े हैं. 21 साल के इजहार एक तेज गेंदबाज हैं और वह बिहार के सुपौल जिले से ताल्लुक रखते हैं.

अब सवाल ये उठता है कि आईपीएल में नेट बॉलर को फीस मिलती है या नहीं. इस लीग में खिलाड़ियों की फीस नीलामी और कॉन्ट्रैक्ट के जरिए तय हो जाती है और फैन्स को भी इसकी जानकारी मिल जाती है.

वहीं आईपीएल में नेट बॉलर्स को भी कुछ रकम मिलती है. मगर नेट बॉलर्स को कितनी फीस मिलती है, ये पूरी तरह स्पष्ट नहीं है. नेट बॉलर्स को भी रखने के कुछ नियम हैं.

यदि फ्रेंचाइजी को किसी खास नेट बॉलर की जरूरत पड़ती है और टीम मैनेजमेंट द्वारा उसे बुलाया जाता है, तब उस नेट बॉलर को हर दिन करीब 7 हजार रुपये के हिसाब से भुगतान किया जाता है.

कोरोना से पहले तक नेट बॉलर्स को फ्री में ही रखा जाता था. चाहे वह टीम इंडिया की बात हो या फिर आईपीएल टीमों की. मगर कोरोना के दौरान प्रोटोकॉल्स के चलते नेट बॉलर्स को पूरे सीजन बायो-बबल में रखना पड़ता था. उन्हें साथ लाना-ले जाना पड़ता था.

यही वजह रही कि कोरोना के समय नेट बॉलर्स को भी एक सीजन के करीब 5 लाख रुपये दिए जाते थे. साथ ही रहने और खाने का खर्चा भी वहन किया जाता था.

मगर कोरोना के बाद एक बार फिर नेट बॉलर्स को फ्री में रखने की भी परंपरा शुरू हो गई. टीम जिस भी शहर में मैच खेलने जाती है, वहीं पर लोकल नेट बॉलर्स का इंतजाम कर लिया जाता है. 

यदि कोई स्पोर्ट्स एकेडमी अपनी तरफ से नेट बॉलर्स का इंतजाम करता है या कोई प्लेयर खुद ही नेट बॉलर बनता है, तो उसे भुगतान नहीं किया जाता है. यह इसलिए किया जाता है, ताकि वह प्लेयर अपनी प्रतिभा दिखा सके.

इसका उदाहरण उमरान मलिक हैं. उमरान ने बतौर नेट बॉलर ही सनराइजर्स हैदराबाद टीम में जगह बनाई और फिर भारतीय टीम के लिए डेब्यू भी किया.