24 Mar 2025
Credit: BCCI/Getty/X
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के एक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 4 विकेट से हरा दिया.
चेपॉक में खेले गए इस मुकाबले में CSK को जीत के लिए 156 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 5 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.
इस मुकाबले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके आधार पर कुछ फैन्स सीएसके के खिलाड़ियों पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगा रहे हैं.
इस क्लिप में टीम के तेज गेंदबाज खलील अहमद अपनी पैंट की बाईं जेब से कुछ निकालते दिखते हैं. उस वक्त CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथ में गेंद रहती है.
उस वक्त कैमरे का फोकस भी उन पर नहीं रहता है. हालांकि जैसे ही कैमरा उनकी ओर गया, खलील कप्तान ऋतुराज से गेंद ले लेते हैं. फिर खलील CSK के कप्तान को कुछ देते दिखते हैं.
फिर ऋतुराज अपनी जेब में कुछ डालते हुए देखे गए. यह वीडियो वायरल हो गया है, लेकिन आज तक इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है.
देखें वायरल वीडियो