28 Mar 2025
Credit: BCCI/IPL/Star Sports
आईपीएल 2025 में 28 मार्च (शुक्रवार) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से हुआ.
इस मुकाबले में आरसीबी की ओर से फिल साल्ट ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों पर 32 रन बनाए, जिसमें 5 चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा.
साल्ट को 5वें ओवर में अफगानी स्पिनर नूर अहमद ने विकेट के पीछे एमएस धोनी के हाथों स्टम्प आउट कराया.
साल्ट गेंद को मिस कर गए और धोनी ने पलक झपकते ही स्टम्प उड़ा दिए. साल्ट जब तक क्रीज में पहुंचते, तब तक धोनी स्टम्प उड़ा चुके थे.
धोनी की स्टम्पिंग देखकर नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े विराट कोहली भी हैरान रह गए. धोनी का रिएक्शन टाइम महज 0.12 सेकंड था.
देखें वीडियो
मुकाबले में आरसीबी ने चेन्नई के सामने 197 रनों का टारगेट सेट किया था. आरसीबी की ओर से रजत पाटीदार ने 51 रन बनाए.