टीम से बाहर होने पर स्टार खिलाड़ी का छलका दर्द, बोले- मेरी गलती नहीं...

27 Mar 2025

Credit: Getty/BCCI/X

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो पिछले कुछ महीनों से क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं.

जॉनी बेयरस्टो आईपीएल 2025 का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि वो मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहे थे.

साथ ही बेयरस्टो हालिया चैम्पियंस ट्रॉफी और भारत दौरे के दौरान भी इंग्लिश टीम का पार्ट नहीं थे.

बेयरस्टो ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ खेला था.

टीम से बाहर होने पर जॉनी बेयरस्टो का दर्द छलक पड़ा है. बेयरस्टो ने कहा कि उनका उद्देश्य अब भी इंग्लैंड के लिए खेलना है.

35 वर्षीय बेयरस्टो का मानना है कि इंग्लिश टीम में वापसी के लिए प्रयास न करना 'मूर्खतापूर्ण' होगा, खासकर तब जब वह अब भी कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर्स की लिस्ट में हैं.

बेयरस्टो ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, 'मेरा कॉन्ट्रैक्ट अब भी जारी है. इसलिए ऐसा न करना बेवकूफी होगी. हर चीज का पूरा उद्देश्य इंग्लैंड के लिए खेलने की कोशिश करना है और यह पूरे समूह के लिए चुनौती होगी.'

उन्होंने कहा, 'यह मेरी गलती नहीं है कि मुझे दो साल का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया, बस हाशिये पर रहने के लिए... यह मेरी पसंद नहीं है. मैं बंदूक लोड कर सकता हूं, लेकिन मैं ट्रिगर नहीं खींचूंगा.'

जॉनी बेयरस्टो ने इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट, 107 ओडीआई और 80 टी20I मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 6042, ओडीआई में 3868 और टी20I में 1671 रन बनाए हैं.

जॉनी बेयरस्टो आईपीएल के पिछले सीजन में पंजाब किंग्स का पार्ट थे, जहां उन्होंने 11 मैचों में 298 रन बनाए थे.