3 Apr 2025
Credit: Getty images/BCCI
शुभमन गिल की अगुवाई में गुजरात टाइटन्स IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) 2025 में फॉर्म में लौट चुकी है.
गुजरात टाइटन्स ने इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकेट से हराकर अपनी दूसरी जीत हासिल की.
इससे पहले गुजरात टाइटन्स (GT) ने पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) को भी पराजित किया था.
अब आईपीएल के बीच ही गुजरात को तगड़ा झटका लगा है. कगिसो रबाडा निजी कारणों के चलते साउथ अफ्रीका लौट आए हैं.
कगिसो रबाडा गुजरात टाइटन्स के पहले दो मैचों का हिस्सा थे, लेकिन वो आरसीबी के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहे.
गुजरात टाइटन्स ने एक बयान में कहा, 'कगिसो रबाडा एक महत्वपूर्ण निजी मामले से निपटने के लिए साउथ अफ्रीका लौट आए हैं.'
तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने अब तक 82 आईपीएल मैच खेलकर 119 विकेट चटकाए हैं.
इस दौरान मौजूदा सीजन में 29 वर्षीय रबाडा ने दो मैच खेलकर इतने ही विकेट हासिल किए हैं.