4 Apr 2025
Credit: IPL/BCCI/PTI
IPL 2025 के मैच नंबर-16 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से हुआ.
इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया.
हार्दिक पंड्या ने 4 ओवरों में 36 रन देकर पांच विकेट लिए. हार्दिक का टी20 क्रिकेट में गेंद से ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.
हार्दिक पंड्या ऐसे पहले कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने किसी आईपीएल मैच में पांच विकेट चटकाए.
देखें वीडियो
बतौर कप्तान हार्दिक पंड्या ने आईपीएल में अब तक 30 विकेट लिए हैं. आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पंड्या केवल शेन वॉर्न से पीछे हैं.
कप्तान के रूप में सर्वाधिक विकेट (IPL) 57- शेन वॉर्न 30- हार्दिक पंड्या* 30- अनिल कुंबले 25- रविचंद्रन अश्विन 21- पैट कमिंस