27 Mar 2025
Credit: BCCI/IPL/PTI/Instagram
आईपीएल 2025 में ईशान किशन ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू पर कमाल कर दिया था.
ईशान किशन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 47 गेंदों पर नाबाद 106 रनों की जोरदार पारी खेली थी.
ईशान ने जाने-माने अंपायर अनिल चौधरी को खास इंटरव्यू दिया है, जो अब अंपायरिंग छोड़कर कमेंट्री की दुनिया में रुख कर चुके हैं. अनिल आईपीएल 2025 में हरियाणवी कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं.
अनिल चौधरी ने ईशान किशन से एक विकेटकीपर के तौर पर पर समय के साथ आए बदलाव और स्टम्प के पीछे से अत्यधिक अपील करने की उनकी पुरानी आदत के बारे में पूछा.
ईशान का मानना है कि अंपायर अब समझदार हो गए हैं और अगर वह मोहम्मद रिजवान की तरह हर चीज के लिए अपील करना शुरू कर दें, तो वे बिल्कुल भी उंगली नहीं उठाएंगे. किशन के जवाब से अनिल चौधरी भी हैरान रह गए.
ईशान ने कहा, 'मुझे लगता है कि अंपायर समझदार हो गए हैं. अगर मैं हर बार अपील करता हूं, तो बल्लेबाज यदि आउट रहेगा तो भी वे नॉट आउट ही देंगे. इसके बजाय, एक बार अपील करें. तभी अपील करें जब वास्तव में बल्लेबाज आउट हो.'
ईशान कहते हैं, 'ऐसे में उन्हें यह भी विश्वास होगा कि हम सही समय पर कॉल कर रहे हैं. वरना रिजवान जैसा कुछ करूंगा तो फिर आप लोग एक भी बार आउट नहीं देंगे.'
यानी ईशान ने पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान को ट्रोल कर दिया. रिजवान कई बार ऐसी अपील करते हैं, जिससे मैदानी अंपायर भी नाराज हो जाते हैं.
देखें वीडियो