22 Mar 2025
Credit: IPL/BCCI/X
आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया.
इस मुकाबले में केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे का जलवा देखने को मिला.
36 साल के रहाणे ने महज 31 गेंदों पर 56 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे.
एक समय तीसरे ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 9/1 था. लेकिन अगले तीन ओवर में 51 रन बने. ये सब रहाणे की बल्लेबाजी की बदौलत हुआ.
रहाणे ने सिर्फ 25 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. ये रहाणे के आईपीएल करियर का 31वां अर्धशतक रहा.
जब रहाणे को केकेआर का कप्तान बनाया गया, तो फ्रेंचाइजी के फैसले पर सवाल उठे थे. आकाश चोपड़ा ने तो बतौर बल्लेबाज रहाणे की प्लेइंग-11 में जगह पर सवाल उठाए थे. अब रहाणे ने आलोचकों को जवाब दिया है.
मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आरसीबी के सामने 175 रनों का टारगेट रखा था, जिसे उसने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.
आरसीबी की ओर से विराट कोहली (59*) और फिल साल्ट (56) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं.