राहुल छोड़ेंगे गोयनका की टीम का साथ... LSG इन 5 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन

28 OCT 2024

Credit: IPL/LSG/Getty

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए तैयारियां जोरों से चल रही हैं. आगामी आईपीएल सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होना है. 

आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी इस साल नवंबर के आखिर या दिसंबर के शुरुआत में हो सकती है.

मगर उससे पहले सभी 10 फ्रेंचाइजी को रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट सौंपनी होगी. इसकी आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है.

आईपीएल ऑक्शन से पहले संजीव गोयनका की स्वामित्व वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने रिटेंशन लिस्ट फाइनल कर ली है.

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक LSG निकोलस पूरन, मयंक यादव और रवि बिश्नोई को रिटेन करेगी.

साथ ही मोहसिन खान और आयुष बदोनी का भी रिटेंशन तय है. बदोनी और मोहसिन अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन होंगे.

वहीं कप्तान केएल राहुल के टीम के साथ बरकरार रहने की संभावना नहीं है और वह ऑक्शन में उतरेंगे.

समझा जाता है कि वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान निकोलस पूरन टॉप रिटेंशन होंगे, उसके बाद मयंक और बिश्नोई होंगे.

संभावित रिटेंशन (लखनऊ सुपर जायंट्स): ₹18 करोड़- निकोलस पूरन ₹14 करोड़- रवि बिश्नोई ₹11 करोड़- मयंक यादव ₹4 करोड़- आयुष बदोनी ₹4 करोड़- मोहसिन खान