'तुम्हें ट्रॉफी की जरूरत है...', कुलदीप ने उड़ाया कोहली की RCB का मजाक, VIDEO

25 JAN 2025 

IPL (इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग)  2025 का सबसे पहला मुकाबला इस बार 21 मार्च को होगा. 

Credit: PTI, AP, AFP, Social Media 

IPL में कुलदीप यादव द‍िल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते दिखेंगे. ज‍िन्हें फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया है. 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर रहने के बाद कुलदीप को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. 

इसी बीच कुलदीप यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां उन्होंने एक ट्रोल करने वाले शख्स को तगड़ा जवाब दिया. 

दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के फैन ने टॉक फुटबॉल HD के पॉडकास्ट पर सुपर चैट सेक्शन में सवाल पूछा. 

RCB मैनेजमेंट नाम के इस फैन ने कहा- कुलदीप भाई RCB में आ जाओ, एक गोलकीपर की जरूरत है. 

इस पर पॉडकास्ट प्रेजेंटर तब हंस पड़े जब कुलदीप ने फैन के कमेंट पर शानदार जवाब दिया. 

कुलदीप ने कहा- तुम्हें गोलकीपर की नहीं, ट्रॉफी की जरूरत है मेरे भाई, गोलकीपर का क्या करोगे? 

VIDEO 

कुलदीप यादव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

RCB की टीम तीन बार (2016, 2011, 2009) आईपीएल के फाइनल में पहुंची है, जो उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.