IPL नीलामी में इस खिलाड़ी की अचानक हुई एंट्री... लगेगी बंपर बोली

22 NOV 2024

Credit: IPL/Getty Images

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होनी है.

आईपीएल नीलामी में करीब 574 खिलाड़ियों पर बोली लगनी है. हालांकि अधिकतम 204 खिलाड़ी ही बिकेंगे.

इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. अब आईपीएल ऑक्शन से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. 

इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी इस मेगा ऑक्शन का हिस्सा होने जा रहे हैं. 

आर्चर को शुरुआत में शॉर्टलिस्टेड खिलाड़ियों की सूची में शामिल नहीं किया गया था क्योंकि उन्हें इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) से एनओसी नहीं मिला था.  

लेकिन जोफ्रा आर्चर के असंतोष जताने के बाद ईसीबी ने अपना फैसला पलट दिया. अब आर्चर को वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली है.

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में जोफ्रा आर्चर को 8 करोड़ रुपये में खरीदा था. 

उस सीजन में एक भी मैच नहीं खेल पाए. वहीं 2023 के आईपीएल सीजन में उन्होंने केवल चार मैच खेले.