18 NOV 2024
Credit: Getty/IPL/BCCI
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होना है.
अबकी बार ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. हालांकि अधिकतम 204 खिलाड़ी ही बिकेंगे.
ऑक्शन के लिए शॉर्ट लिस्ट किए गए खिलाड़ियों की सूची में अर्जुन तेंदुलकर का भी नाम शामिल है.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने अपना बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखा है.
अर्जुन को नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस (MI) ने रिलीज कर दिया था. अर्जुन 2021 में ₹20 लाख के बेस प्राइस पर MI से जुड़े थे.
फिर आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 30 लाख रुपये में साइन किया.
अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल 2023 के सीजन में अपना डेब्यू किया. वह अब तक 5 आईपीएल मैचों में 3 विकेट ले चुके हैं.
अर्जुन को आईपीएल 2024 में सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला. वह लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ बीच मैच में ही इंजर्ड हो गए थे.
अर्जुन तेंदुलकर रणजी ट्रॉफी 2024-25 में गोवा के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. अर्जुन ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 25 रन देकर पांच विकेट लिए.