10 अप्रैल 2024
BCCI, Getty & Social Media
IPL का 17वां सीजन अपने रोमांचक मुकाबलों के साथ आगे बढ़ रहा है. अगले 2025 सीजन में मेगा ऑक्शन होना है.
ऐसे में मौजूदा सीजन में कई खिलाड़ियों की नजर दमदार प्रदर्शन करके अगले मेगा ऑक्शन में अपनी डिमांड को बढ़ाने पर है.
मगर उससे पहले एक बड़ी खबर आ रही है कि अब आईपीएल के मेगा ऑक्शन में बड़े खिलाड़ियों शायद बोली नहीं लगेगी.
इसका कारण एक नियम है, जिसे बीसीसीआई बदलने पर विचार कर रही है. बोर्ड रिटेन प्लेयर्स की संख्या को बढ़ाने पर विचार कर रहा है.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, IPL फ्रेंचाइजियों ने बीसीसीआई को रिटेन प्लेयर्स की संख्या को बढ़ाने की खास सलाह दी है.
इसी मामले में अब बीसीसीआई अहमदाबाद में एक मीटिंग करेगा, जिसके लिए सभी 10 फ्रेंचाइजियों के मालिकों को न्यौता भेजा है.
बता दें कि ज्यादातर फ्रेंचाइजी 8 प्लेयर्स रिटेन करने के पक्ष में हैं. जबकि अब तक नियम के अनुसार सिर्फ 4 ही प्लेयर रिटेन कर सकते हैं.
यदि 8 प्लेयर्स रिटेन करने का नियम बनता है, तो ज्यादातर फ्रेंचाइजी बड़े खिलाड़ियों को रिटेन कर लेंगी. ऐसे में ये प्लेयर नीलामी में उतर ही नहीं सकेंगे.