30 NOV 2024
Credit: Getty/IPL/Instagram
आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में हुई थी.
इस मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने केएल राहुल को 14 करोड़ रुपये में खरीदा.
अब दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने केएल राहुल को अपनी टीम में शामिल करने को लेकर खुलासा किया है.
पार्थ जिंदल ने कहा कि राहुल को वो काफी लंबे समय से जानते हैं. अथिया शेट्टी (राहुल की वाइफ) उनकी फैमिली फ्रेंड हैं.
पार्थ जिंदल ने स्पोर्ट्स टुडे से कहा, 'ऑक्शन से पहले केएल से हमारी कोई बातचीत नहीं हुई थी. मुझे नहीं पता कि ये सही होता या गलत. मैं केएल को काफी लंबे समय से जानता हूं. वो मेरे अच्छे दोस्त हैं. वो बेंगलुरु से हैं, हमने बेंगलुरु एफसी (फुटबॉल) खरीदी. वह कुछ मुकाबले देखने भी आए.'
पार्थ ने आगे कहा, 'अथिया मेरी फैमिली फ्रेंड हैं. केएल दिल्ली में आपका स्वागत है, मैं आपको पाकर अपनी टीम में शामिल करके बहुत उत्साहित हूं.' वहीं केएल राहुल ने पार्थ जिंदल को बताया कि वो मैं इस फ्रेंचाइजी के लिए खेलने का और इंतजार नहीं कर सकते.
आईपीएल के पिछले सीजन के दौरान केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका के साथ तकरार हुई थी.
तब सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में लखनऊ की टीम 10 विकेट से हार गई थी. SRH ने 166 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 10 ओवर में हासिल कर लिया था.
SRH की जीत के बाद गोयनका को केएल राहुल के साथ एनिमेटेड बातचीत करते हुए देखा गया, जिससे विवाद पैदा हो गया था.